जेवर व नगदी संग साढ़ू की पत्नी को लेकर फरार



बस्ती

पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र ने घर से जेवर व नगदी संग पत्नी को लेकर फरार होने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी शिकायतकर्ता का साढ़ू है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के रहने वाले मुनीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुरानी बस्ती क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर में बताया है कि वह घर से किसी काम से बाहर गया हुआ था। शाम को लौटा तो देखा कि घर में पत्नी नहीं है। परिवार के लोगों से इस बारे में पूछा तो पता चला कि चार जुलाई की शाम को उसका साढ़ू मुनीर घर पर आया था। आरोप है कि वही उनकी पत्नी को साथ लेकर फरार हो गया। साथ ही बेटी की शादी के लिए घर में रखा दो लाख रुपया और करीब पांच लाख रुपये के जेवर भी साथ ले गए।

Post a Comment

0 Comments