आपका आयुष्मान कार्ड दूसरे को जारी हो गया है तो तत्काल करें शिकायत



बस्ती

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) का आयुष्मान कार्ड ( गोल्डन कार्ड) अगर किसी और को जारी हो गया है, तो बिना समय गंवाए इसकी शिकायत करें। घबराने या चिंता की जरूरत नहीं है। यदि आपके पास योजना से प्राप्त कोई प्रामाणिक दस्तावेज उपलब्ध हैं (प्रधानमंत्री का पत्र या प्लास्टिक कार्ड) तो अपनी शिकायत टोल फ्री नंबर 180018004444 या 14555 पर दर्ज करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त योजना से संबंधित दस्तावेज लेकर जिले के सीएमओ कार्यालय में तैनात डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट (डीआईयू) टीम के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

टीम के लोग मामले की जांच कर गलत कार्ड निरस्त कराने की कार्रवाई कराएंगे। जिसके उपरांत लाभार्थी सूचीबद्ध चिकित्सालय या जन सुविधा केंद्र पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है। इस समय गांव में कैम्प लगाकर कार्ड बनाए जा रहे हैं तथा वहां पर इस तरह की शिकायत मिल रही है। स्टेट एजेंसी फॉर कम्प्रेहेंसिव हेल्थ एंड इंटिग्रेटेड सर्विसेज (साचिस) के संयुक्त निदेशक राजेन्द्र कुमार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए साचिस द्वारा संचालित टोल फ्री नम्बर 180018004444 पर संपर्क किया जा सकता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार के पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह योजना पूर्णत: पात्रता पर आधारित है, जिसकी सूची वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर तैयार की गई है।


Post a Comment

0 Comments