दहेज में कार की मांग को लेकर विवाहिता का उत्पीड़न



बस्ती

दहेज के लिए विवाहिता का उत्पीड़न कर उसे ससुराल ले जाने से इंकार करने के आरोप में पैकोलिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पैकोलिया थाना क्षेत्र के पकड़ी जप्ती के मैभिया पुरवा निवासी चिंताराम वर्मा ने तहरीर में बताया है कि बेटी किशनावती की शादी 19 फरवरी 2018 को गोण्डा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के गायघाट खुटिहन पुरवा निवासी संदीप कुमार वर्मा के साथ दान दहेज देकर किया था। 2019 में गौना देकर उसे विदा किया।

आरोप है कि तभी से ससुराल के लोग दहेज में चार पहिया गाड़ी की मांग कर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। कुछ दिन बाद बेटी मायके आ गयी। 25 जनवरी 2021 को उसका पति आया और चार पहिया गाड़ी न मिलने के नाते धमकी देते हुए मारापीट। साथ ले जाने से मना कर दिया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पति संदीप कुमार, ननद राजकुमारी, सास किसमता व कृष्ण कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 506, 498ए व डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई सुरेश यादव को सौंपी गई है

Post a Comment

0 Comments