छावनी और मुंडेरवा क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन की मौत, तीन घायल


छावनी और मुंडेरवा क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन की मौत, तीन घायल

घघौवा (बस्ती)

छावनी और मुंडेरवा थाना क्षेत्र में रविवार को हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दो घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। छावनी में मृत हुए दोनों लोग गोंडा के रहने वाले थे।

छावनी थानांतर्गत हाइवे पर विक्रमजोत चौकी क्षेत्र में शंकरपुर स्थित आदेश लाइन ढाबा के सामने शाम करीब चार बजे बस्ती की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार अचानक सामने आए छुट्टा जानवर को बचाने में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन पर जा पहुंची और अयोध्या की तरफ से आ रही डीसीएम से टकरा गई। सूचना पर पहुंचे विक्रमजोत चौकी इंचार्ज मनीष कुमार जायसवाल ने कार में सवार पांच घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी विक्रमजोत पहुंचाया। सभी बस्ती से इलाज कराके घर लाट रहे थे।

Post a Comment

0 Comments