दो दिन से नहीं मिली वैक्सीन, बची हुई ढाई हजार डोज से चलेगा कोविड टीकाकरण अभियान


दो दिन से नहीं मिली वैक्सीन, बची हुई ढाई हजार डोज से चलेगा कोविड टीकाकरण अभियान

बस्ती

ढाई हजार बचे हुए कोविड टीके के डोज से सोमवार को टीकाकरण कार्यक्रम चलेगा। पिछले दो दिनों से स्टेट से जिले को आवंटन नहीं हुआ है। टीके की कमी से गांव में टीकाकरण कैम्प नहीं लगाए जा पा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि रविवार देर शाम आवंटन अगर होता है तो रात में ही टीका मंगवाकर सुबह को वितरण कराया जाएगा।

30 जुलाई को जिले को 22 हजार डोज कोविशील्ड मिली थी। इस समय जिले में कुल स्टॉक 23230 कोविशील्ड व 6039 कोवैक्सीन का था। 31 जुलाई को कोविशील्ड का स्टॉक घटकर 11760 रह गया था। इसी से 31 जुलाई को टीकाकरण किया गया। पहली अगस्त को कोविशील्ड का स्टॉक 2520 ही बचा है। अधिकारियों का कहना है कि अगर नया स्टॉक नहीं मिलता है तो इसी बचे हुए डोज से सोमवार को काम चलाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments