इस बार परिषदीय स्कूल में वरिष्ठ महिला अभिभावक करेंगी ध्वजारोहण

बस्ती

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय में कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए विद्यालय प्रबंध समितियों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को अधिकतम पचास की संख्या में बुला सकेंगे। मिशन शक्ति के तहत अगस्त से दिसंबर 2021 तक चलने वाले विशेष अभियान का शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय स्तर पर वरिष्ठ महिला अभिभावक ध्वजरोहण कर करेंगी।

इसके साथ ही कार्यक्रम में महिला जनप्रतिनिधि का संबोधन कराया जाएगा। इस अवसर पर महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन पर बच्चे नुकक्ड नाटकों का प्रदर्शन करते हुए झांकी सजाएंगे। सबसे अच्छा प्रस्तुतीकरण करने वाले समूहों को ग्राम प्रधान के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर सभी बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए अभिभावकों को शपथ दिलायी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments