ग्राम सचिवालय से सिटीजन चार्टर का कराया जाएगा पालन



बस्ती

गांवों में पंचायत भवन को डिजिटल करते हुए सभी सुविधाओं का केंद्र बनाया जा रहा है। पंचायत सहायक कम डाटा इंट्री आपरेटर की नियुक्ति कर जल्द ही विभिन्न प्रकार की सेवाओं का संचालन गांव के पंचायत भवन से होने लगेगा। यहां से होने वाले काम और उसके शुक्ल की भी जानकारी दी जा रही है। डीपीआरओ शिवशंकर सिंह ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सिटीजन चार्टर का अनुपालन कराया जाएगा।

प्रमाण पत्रों में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के आदेवन पत्र के साथ पहचान पत्र देने पर 20 रुपया शुल्क लगेगा। परिवार रजिस्टर की नकल के लिए भी 20 रुपये ही जमा करने होंगे। आवेदन पत्र के साथ परिवार के सदस्यों का विवरण ग्राम पंचायत सचिवालय में जमा करना होगा। ग्राम पंचायत सचिव से संपर्क कर जानकारी देने पर आवेदन के 15 दिन में यह प्रमाण पत्र बनकर मिल जाएंगे।


Post a Comment

0 Comments