स्वतंत्रता दिवस : रेलवे स्टेशन पर बढ़ी चौकसी, धरपकड़ शुरू



स्वतंत्रता दिवस : रेलवे स्टेशन पर बढ़ी चौकसी, धरपकड़ शुरू

बस्ती

स्वतंत्रता दिवस को लेकर बस्ती रेलवे स्टेशन और इससे गुजरने वाली ट्रेनों में चौकसी बढ़ चुकी है। आरपीएफ व जीआरपी ने टीमों का गठन कर लगातार निगहबानी शुरू कर दी है।

टीम ने 24 घंटे के अंदर तीन किन्नर समेत आधा दर्जन अवैध वेंडर व 20 बेटिकट सफर करने वालों को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव के मुताबिक पुणे एक्सप्रेस में तीन किन्नर खुशी, नैना व रेखा यात्रियों से जबरन भीख मांग कर वसूली कर रही थीं। आरपीएफ प्रभारी गोंडा ने इसकी सूचना बस्ती पोस्ट को दिया तो ट्रेन के बस्ती पहुंचते ही तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

वहीं कई ट्रेनों में सादिक अली, विजय शाह व विनोद समेत तकरीबन आधा दर्जन अवैध वेंडर नकली पानी व खाद्य सामग्री बेच रहे थे। सभी को गिरफ्तार कर जीआरपी थानाध्यक्ष एसके चौहान ने सूचना आरपीएफ निरीक्षक नरेंद्र यादव को दिया तो सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बेटिकट यात्रा कर रहे योगेंद्र सिंह, संतोष सिंह, हरेंद्र सिंह, रघुवीर, मनोवर, संदीप, अनिकेश, धर्मपाल यादव, फिरोज खान, राज प्रजापति, शुभम, अमित शुक्ल, इंद्रेश, फैजान, मोहम्मद कामिल व विजय कुमार गुप्ता का रेलवे एक्ट के तहत चालान किया गया।

Post a Comment

0 Comments