मारपीट और धमकाने की घटनाओं में 27 पर केस


मारपीट और धमकाने की घटनाओं में 27 पर केस

बस्ती

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में मारपीट व धमकाने के मामलों में पुलिस ने 27 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वाल्टरगंज थाने के डमरुआ जंगल निवासी गुरुचरन का आरोप है कि रघुनाथपुर पुलिया के पास खेत में पुल बांधने की पुरानी रंजिश को लेकर इसी थाने के मैनसीर निवासी रिंकू यादव व शैलेन्द्र ने अपशब्द व जातिसूचक शब्द कहे। उनके बेटे अवनीश को मारपीट कर धमकाया। इसी थाने के पैड़ा चौराहा निवासी कृष्ण गोपाल द्विवेदी का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर बेलभरिया निवासी बह्मदेव पटवा, विष्णुदेव, जयदेव व विनय पटवा ने अपशब्द कहते हुए धमकाया।

कप्तानगंज थाने के इटहिया निवासी ध्रुपचंद्र तिवारी का आरोप है कि पुराने विवाद को लेकर पुलिस चौकी रौता चौराहे के दुर्गेश दुबे व एक अन्य अज्ञात ने जानमाल की धमकी देते हुए मारापीटा। मुंडेरवा थाने के मुरादपुर निवासी शौवाल का आरोप है कि गांव के मनव्वर, अली हुसैन समेत दस लोगों ने उनकी दीवार गिरा दी। भाई अनीश ने मना किया तो उसे अपशब्द कहा और घर में घुसकर मारापीटा। लालगंज थाने के कौलपुर उर्फ चैनपुर निवासी संजय यादव उर्फ गोवर्धन का आरोप है कि गांव के बद्री प्रसाद, रामसूरत, नंदलाल ने मेन ट्रांसफार्मर का कटआउट को ठीक कराते समय प्रधानी की रंजिश को लेकर अपशब्द कहते हुए मारापीटा। शोर सुन पहुंची भांजी वंदना, चाचा शिवपूजन व पिता शिवरतन को भी को भी मारपीट कर धमकाया

Post a Comment

0 Comments