छत से गिरे मिठाई विक्रेता की मौत
हरैया ,बस्ती
नगर पंचायत हर्रैया के वार्ड नंबर 10 निवासी मिठाई विक्रेता की छत से गिरकर मौत हो गई। मंगलवार रात भोजन करके मिठाई विक्रेता प्रहलाद दुकान के छत पर सोने चले गए थे। बुधवार भोर में पड़ोसी ने दुकान के पीछे खेत में उनको गिरा हुआ देखा। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर सीएचसी हर्रैया पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने जांच बाद मृत घोषित कर दिया।
कस्बा के व्यापारी प्रहलाद मोदनवाल (52) पुत्र सीताराम अपनी मिठाई की दुकान वाले छत पर सोए थे। परिवार के अन्य सदस्य दुकान के सामने वाले मकान में सो रहे थे। आशंका है कि रात मे लघुशंका के लिए छत के किनारे पहुंचे और पैर फिसल गया। जिससे वह छत के नीचे गिर गए। बुधवार सुबह शौच के लिए जा रहे कस्बा के एक व्यक्ति ने दुकान के पीछे खेत में गिरा देखा। उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी
Post a Comment
0 Comments