पीएम आवास योजना के 471 लाभार्थी मिले अपात्र



बस्ती

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत तीन डीपीआर में कुल 471 लाभार्थी अपात्र या मौके पर नहीं मिले। उनका नाम पात्रता सूची से हटाया गया है। संबंधित लाभार्थी एक सप्ताह के भीतर अपनी आपत्ति डूडा कार्यालय में उपलब्ध करा सकता है। उक्त जानकारी परियोजना अधिकारी डूडा ने दी।

उन्होंने बताया कि पूर्व में 531 डीपीआर में से 317 लाभार्थी अपात्र तथा 72 लाभार्थी जांच में मौके पर नहीं पाए गए। साथ ही आठ लाभार्थी जियो टैग के समय अपात्र पाए गए। 59 लाभार्थियों की सूची में 42 लाभार्थी अपात्र, 12 मौके पर नहीं मिले। इसी प्रकार 131 लाभार्थियों के डीपीआर में जीयो टैग के समय कुल 20 अपात्र लाभार्थी पाए गए।

परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया है कि उपरोक्त सभी 471 लाभार्थियों की सूची अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बभनान को उपलब्ध करा दी गई है, जो इसे नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेंगे तथा एक सप्ताह के भीतर प्राप्त आपत्तियों की सूची उनके कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। आपत्ति का निस्तारण करने के पश्चात निदेशक, सूडा के निर्देशानुसार कर्टेलमेंट की कार्यवाई कराई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments