बस्ती,69 कुन्तल लहन के साथ10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
बस्ती,जिलाधिकारी जनपद बस्ती एवं उप आबकारी आयुक्त बस्ती मंडल के निर्देशन में,जनपद बस्ती में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा निष्कर्षण एवं परिवहन आदि के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे,विशेष परिवर्तन अभियान एस.डी.एम हरैया,पुलिस उपाधिक्षक हरैया तथा
जिला आबकारी अधिकारी व सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन बस्ती के नेतृत्व में, आज दिनांक 27/08/2021 को आबकारी टीम द्वारा दवीश थाना परसरामपुर व परसरापुर थानान्तर्गत ग्राम बरहपुर खटकहिया,बरहपुर पाण्डेय आदि संदिग्ध स्थलों पर आबकारी टीम ने दविश दिया जहां मौके से 60 कुंतल लहन व 10लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया लहन को मौके पर नष्ट करा दिया गया,टीम में शामिल- आबकारी टीम बस्ती व प्रवर्तन-बस्ती व पुलिस टीम परसरामपुर शामिल रहे।
Post a Comment
0 Comments