बची हुई 11,780 डोज से चला कोविड टीकाकरण अभियान


बची हुई 11,780 डोज से चला कोविड टीकाकरण अभियान

बस्ती

एक दिन भरपूर टीकाकरण के बाद बुधवार को बची हुई 11780 डोज के सहारे टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया गया। मंगलवार को 33 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया गया। कई ब्लॉक ऐसे थे, जहां नाम मात्र का टीका बचा था, वहां पर कुछ ही देर में टीका समाप्त हो गया। टीके की कमी को देखते हुए ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों व एक-दो पीएचसी पर ही टीकाकरण हो सका। विभाग का कहना है कि बुधवार को तीन हजार डोज कोविशील्ड का आवंटन हुआ है। टीका मिलते ही उसका वितरण करा दिया जाएगा।

दो बजे तक 250 लोगों को लग चुका था टीका

जिला अस्पताल के मॉड्यूलर ओटी में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा था। यहां पर एक बूथ चलाया जा रहा था। एक साथ दो एएनएम टीकाकरण कर रही थी, जबकि एक अन्य कर्मचारी द्वारा लाभार्थियों का सत्यापन किया जा रहा था। टीकाकरण कर रहे स्टॉफ का कहना था कि दोपहर दो बजे तक 250 लोगों को टीका लगाया जा चुका था। जो लोग पहले से ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराए थे, वह लोग काउंटर पर पहुंचकर पंजीकरण करा रहे थे।

Post a Comment

0 Comments