सब्जी लेने गए कारीगर की तालाब में मिली लाश
मुंडेरवा,बस्ती
मुंडेरवा थाना क्षेत्र के बरडाड़ चौराहे के पास मुंडेरवा-महादेवा मार्ग के किनारे स्थित तालाब में गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पानी में उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना मुंडेरवा पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को बाहर निकलवाया गया। मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के सिघोरवा निवासी दिलीप शर्मा (50) पुत्र स्व. सियाराम शर्मा के रूप में हुई। मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। थाना प्रभारी सतेन्द्र कुंवर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ सकेगी। घटनाक्रम की छानबीन शुरू कर दी गई है।
सिघोरवा निवासी दिलीप शर्मा मुंडेरवा में ही फर्नीचर का काम करके परिवार को भरण-पोषण करता था। परिजनों के अनुसार दिलीप मंगलवार को घर से बस्ती कचहरी एक मुकदमे की तारीख देखने गये थे। यहां से लौटकर घर आए और उसी दिन शाम करीब चार बजे पत्नी रीता से पैसे लेकर सब्जी खरीदने के लिए बाजार गए थे। काफी देर तक वापस न लौटने पर घरवालों को चिंता सताने लगी। पत्नी रीता व बेटे शिवम ने बाजार व आसपास उनकी खोजबीन की। कोई सुराग नहीं लगा
Post a Comment
0 Comments