कमिश्नर बोले, कार्यालय में उपस्थित रहकर समस्याओं का निस्तारण करें अधिकारी
बस्ती
अधिकारी समय से गुणवत्ता के साथ सक्रिय होकर शासकीय कार्यों का सम्पादन करें। समय से कार्यालय में बैठें तथा लोगों की समस्याओं का निस्तारण करें। यह निर्देश नवागत मण्डलायुक्त गोविंद राजू एनएस ने दी। वह बुधवार को मण्डलायुक्त कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आयुक्त अनिल कुमार सागर का स्थान लिया। आयुक्त बस्ती रहे अनिल कुमार सागर स्टडी लीव पर चले गए हैं।
आयुक्त श्री गोविन्द ने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाना सुनिश्चित किया जाए। समय से कार्यालय उपस्थित रहकर जनता दर्शन में लोगों की समस्याए सुनें। सम्पूर्ण समाधान दिवस, आईजीआरएस, थाना दिवस में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से निस्तारित करें ताकि शिकायतकर्ता को दुबारा शिकायत करने न आवे। अधिकारियों को नियमित रूप से भ्रमण करके फील्ड में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सत्यापन करने तथा निर्माण कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया
Post a Comment
0 Comments