छावनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर नहर के पास मिला अज्ञात युवक का शव

हर्रैया - आज शनिवार की सुबह छावनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर नहर के पास नहर में एक युवक की लाश नहर में तैरता देख गाव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है | आखिर में यह लाश कैसे और कहा से आई है | आखिर इसके पीछे क्या वजह है | देखते ही देखते वहा बहुत बड़ी संख्या में गावों के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई | सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और साथ ही जाँच करने व शिनाक्त करने मे जुटी हुई है | लाश का अभी तक कोई शिनाक्त नहीं हो पाया है |

रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
            हर्रैया से
Mo-9838003741

Post a Comment

0 Comments