बस्ती ,के युवक की म्यांमार में कोरोना से मौत


बस्ती के युवक की म्यांमार में कोरोना से मौत

बस्ती

गनेशपुर के चौरवा कस्बा के एक युवक की म्यांमार के शहर यंगून में 30 जुलाई को मौत हो गई। युवक कोविड से पीड़ित था। घर पर ही क्वारंटीन कर उसका इलाज कराया जा रहा था। सैनिक शासन के कारण आने-जाने पर पाबंदी से अंतिम संस्कार वहीं कर दिया गया।

चौरवा कस्बे का निवासी मेराजुल हसन खां (35) पुत्र शमसुल हसन खां पिछले लगभग दो दशक से म्यामांर में यंगून स्थित सॉलिड टीक म्यांमार लिमिटेड एक सागवन वूड कंपनी में काम करता था। परिजनों के अनुसार बीमारी की सूचना चार दिन पहले मिली थी। उसने बताया था कि वह लोग जहां रहते हैं, वहीं पर क्वारंटीन कर दिया गया है। चिकित्सक आकर दवा दे जाते हैं। युवक की हालत बिगड़ती चली गई और 30 जुलाई को सुबह उसकी मौत हो गई। एक दिन पूर्व तक युवक की घर वालों से बात हुई थी।

Post a Comment

0 Comments