समाधान दिवस में पहुंचे 428 फरियादी, 51 मामले मौके पर ही निस्तारित



समाधान दिवस में पहुंचे 428 फरियादी, 51 मामले मौके पर ही निस्तारित

बस्ती

चार तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। अपनी समस्या लेकर जिले के 428 फरियादी पहुंचे। मौके पर अभिलेखों के आधार पर 51 मामलों का निस्तारण किया गया। 377 फरियादी न्याय की उम्मीद लेकर अपने घर को लौट गए। दिवसाधिकारियों ने मौजूद अधिकारियों से शिकायतों का निस्तारण शासन के निर्देशानुसार समय से निस्तारित करने का निर्देश दिया।

बस्ती सदर तहसील में एडीएम अभय कुमार मिश्र ने एसडीएम पवन कुमार जयसवाल, तहसीलदार इंद्रमणि तिवारी, नायब तहसीलदार केके मिश्र के साथ मामलों की सुनवाई किया। इस मौके पर 128 मामले आए, जिसमें से मौके पर केवल 10 का निस्तारण हुआ।

सीडीओ ने भानपुर में 24 मामले निपटाए

भानपुर। तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने फरियादियों के मामलों की सुनवाई की। राजस्व विभाग के सर्वाधिक 58 व पुलिस विभाग के 24 मामलों सहित कुल 136 मामले आए। मौके पर राजस्व व विकास विभाग के कुल 24 मामले निस्तारित कर दिए गए।

Post a Comment

0 Comments