290 कुपोषित बच्चों का एनआरसी में होगा इलाज



290 कुपोषित बच्चों का एनआरसी में होगा इलाज

बस्ती

जुलाई माह में चलाए गए दस्तक अभियान के दौरान कुल 290 कुपोषित बच्चों को चिन्ह्ति किया गया है। इन बच्चों का इलाज पोषण पुनर्वास केंद्रों (एनआरसी) में कराया जाएगा। दस्तक अभियान में जापानीज इंसेफेलाइटिस (जेई), एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के साथ ही इस बार कुपोषित बच्चे, टीबी व फाइलेरिया के मरीजों की पहचान की गई है। अभियान के दौरान आशा वर्कर्स द्वारा चार लाख से ज्यादा घरों का भ्रमण किया गया। घरों तक पहुंचकर स्वास्थ्य शिक्षण संबंधी कार्य के साथ ही जागरूकता के लिए घरों पर स्टिकर भी चिपकाया गया ।

जिला मलेरिया अधिकारी आइए अंसारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह व दस्तक अभियान जुलाई में चलाया गया। दस्तक में कुल 4.16 लाख घरों के भ्रमण का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष 4.14 लाख घरों तक आशा कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर लोगों को एईएस व जेई के प्रति जागरूक किया। कोविड को देखते हुए सर्दी, खांसी व जुकाम वाले मरीजों की पहचान की गई। उन्होंने बताया कि बुखार के 706, सर्दी, खांसी व जुकाम के 693 मरीज चिन्ह्ति कर उन्हें दवाएं मुहैया कराई गई। इस दौरान टीबी के 144 व फाइलेरिया डिफार्विटी के 127 मरीज मिले हैं , जिनका पंजीकरण कराकर इलाज कराया जाएगा। इस दौरान 290 बच्चे जांच में कुपोषित मिले हैं।

Post a Comment

0 Comments