24 घंटे बाद बरामद हुआ नदी में छलांग लगाए व्यापारी का शव


24 घंटे बाद बरामद हुआ नदी में छलांग लगाए व्यापारी का शव

कुदरहा ,बस्ती

लालगंज कस्बे में कुआनो नदी के पुल से कूदे युवा व्यापारी जय प्रकाश कसौधन उर्फ मंटू का शव 24 घंटे बाद घटना स्थल से दो किमी आगे सिसई बाबू गांव के पास बरामद हुआ। शव को एनडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। एनडीआरएफ टीम के कमांडर पंकज सिंह ने शव को स्टीमर बोट से लाकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

चौकी इंचार्ज लालगंज सचिन्द्र ने शव को अपने कब्जे में लेकर ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने को भेजा। जयप्रकाश उर्फ मंटू कसौधन (30) पुत्र परमात्मा प्रसाद अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक का बड़ा भाई ओम प्रकाश लालगंज चौबाह में हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। दूसरा भाई चकबंदी लेखपाल है। मृतक की शादी पांच साल पहले पूजा के साथ हुई थी, जिनके दो बच्चे भी हैं। शव मिलने के साथ ही परिवार के लोगों की उम्मीद टूट गई। पूरे परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल रहा।

Post a Comment

0 Comments