बस्ती,मारपीट में घायल युवक की मौत, गांव पहुंचे सीओ


मारपीट में घायल युवक की मौत, गांव पहुंचे सीओ

पैकोलिया ,बस्ती

पैकोलिया थाना क्षेत्र के रेवटा हरिसरन शुक्ल गांव में खाद्यान्न वितरण के दौरान 23 जुलाई को हुई मारपीट में बीच-बचाव करते समय घायल युवक की इलाज के दौरान लखनऊ में बुधवार को मौत हो गई। जानकारी होने पर सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय व थानाध्यक्ष पैकोलिया प्रदीप कुमार सिंह मय फोर्स गांव में पहुंच गए। प्रकरण में पुलिस ने आठ नामजद समेत एक दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और दो आरोपतों को गिरफ्तार कर लिया था।

रेवटा हरिसरन शुक्ल गांव के कोटेदार राम लगन का बेटा राम अशीष 23 जुलाई की सुबह करीब नौ बजे कार्ड धरकों को राशन वितरण कर रहा था। आरोप है कि उसी दौरान रेवटा खड़गबहादुर शाही गांव के अनिल कुमार शुक्ल आए और दो क्विंटल गेहूं की मांग करने लगे। उसके मना करने पर जातिसूचक शब्द कहे और चले गये। करीब 20 मिनट बाद अपने साथ अंकित शुक्ल, पंकज शुक्ल, दुर्गेश शुक्ल, विपिन शुक्ल, सुनील मिश्रा, अरुण कुमार दुबे व गौर थाना क्षैत्र के पटखौली निवासी राजेश दुबे के साथ आए और मारपीट करन

बीच बचाव में आए पवन कुमार (29) पुत्र राम संवारे चोट लगने से गम्भीर रुप से घायल हो गए थे। उनका इलाज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में चल रहा था। पुलिस ने कोटेदार राम लगन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। जांच सीओ हर्रैया को सौंपी गई। घटना के बारह दिन बाद बुधवार दोपहर बाद इलाज के दौरान पवन कुमार ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पर पुलिस फोर्स गांव पहुंच गई

Post a Comment

0 Comments