पुरानी पेंशन सहित 15 मांगों को लेकर धरने पर बैठे शिक्षक



बस्ती

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। जनपदीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह के आह्वान पर अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य, शिक्षकों व कर्मचारियों ने भाग लिया। धरने के बाद शिक्षकों ने समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित 15 सूत्रीय मांग पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा।

जिलाध्यक्ष शिवपाल सिंह ने बताया कि मांग पत्र में पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों को चिकित्सा सुरक्षा का लाभ, नवीन पेंशन स्कीम की विसंगतियों को दूर करना, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, माध्यमिक विद्यालयों की नवीन और अविवेकपूर्ण समय सारणी पर पुनर्विचार सहित अन्य मांग की गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की बहुत ऐसी समस्याएं हैं, जिन्हें वर्षों से जानबूझकर सरकार ने लंबित रखा है। एक ओर सांसद, विधायक स्वयं पुरानी पेंशन की सुविधा का लाभ ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों व कर्मचारियों को इससे वंचित रखा गया है

Post a Comment

0 Comments