कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं की कम संख्या पर बीएसए हुए नाराज


 कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं की कम संख्या पर बीएसए हुए नाराज

कप्तानगंज,बस्ती

बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने गुरुवार को कप्तानगंज बीआरसी, जूनियर हाईस्कूल कप्तानगंज सहित कस्तूरबा विद्यालय कप्तानगंज का औचक निरीक्षण किया। कस्तूरबा परिसर में साफ-सफाई न देख नाराजगी जाहिर जताया। जिम्मेदारों से साफ-सफाई के साथ विद्यालय में फूल आदि लगवाने का निर्देश देते हुए बच्चों की संख्या बढ़ाने को कहा।

बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती जगदीश प्रसाद शुक्ला कप्तानगंज बीआरसी जा पहुंचे। जहां मौजूद जिम्मेदारों से जानकारी हासिल की। खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी के बारे में पूछा तो पता चला कि मोहल्ला क्लास का औचक निरीक्षण करने गए हैं। बीआरसी पर मौजूद लेखाकार रविन्द्र मौर्य, राजेंद्र वर्मा, मनीष पांडेय, अमित कुमार और अनुचर राम संवारे से जानकारी लिया। जूनियर हाईस्कूल कप्तानगंज को भी देखा। जहां प्रधानाध्यापिका शशी तिवारी, हरेंद्र यादव, वीपी आनन्द सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे। विद्यालय में 15 बच्चे मौजूद थे। जहां छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही क्षेत्र में चल रहे मोहल्ला पाठशाला के बारे में भी जिम्मेदारों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास किया कि कितने जगहों पर मोहल्लों क्लास संचालित हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments