बस्ती,सीएचसी कप्तानगंज पर महिला चिकित्सक नहीं, मरीज परेशान
कप्तानगंज ,बस्ती
सीएचसी कप्तानगंज पर पिछले छह महीनों से महिला चिकित्सक न होने के चलते अस्पताल पहुंचने वाली महिला मरीज परेशान हो रही हैं। यहां तैनात रही महिला चिकित्सक छह महीने प्रसूति अवकाश पर रहने के बाद नोएडा के लिए स्थानांतरित होकर रिलीव भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की और से किसी महिला चिकित्सक की वैकल्पिक व्यवस्था तक यहां नहीं की गई है। अस्पताल पहुंचने वाली महिला मरीजों को या तो प्राइवेट अस्पताल या फिर 20 किलोमीटर दूर जिला महिला चिकित्सालय जाना पड़ रहा है।
कप्तानगंज सीएचसी की आबादी 1.38 लाख है। इस सीएचसी को स्थानीय विधायक द्वारा गोद भी लिया गया है। इस सीएचसी पर नगर पंचायत के 10 वार्ड के अलावा 53 ग्राम पंचायत के 168 राजस्व गांवों के लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी है। फोरलेन से सटे होने के चलते तकरीबन 250 से अधिक की ओपीडी है जिसमें 65 प्रतिशत महिलाएं उपचार के लिए अस्पताल पहुंचती है
Post a Comment
0 Comments