धान खरीद में हरदोई-सीतापुर के बाद बस्ती प्रदेश में अव्वल
बस्ती
इस बार धान खरीद में बस्ती जनपद ने हरदोई व सीतापुर के बाद पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। यहां के कुल 28620 किसानों ने धान बेच कर समर्थन मूल्य का लाभ उठाया है। जिले के तत्कालीन डीएम आशुतोष निरंजन व धान खरीद से जुड़े अधिकारियों की टीम को भी सम्मानित किया गया है।
खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान की खरीद 15 अक्टूबर से 28 फरवरी 2021 के बीच की गई थी। बस्ती जिले को शासन ने 95 हजार एमटी धान खरीद करने का लक्ष्य दे रखा था। यह जिला प्रशासन व धान खरीद से जुड़े अधिकारियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी। तत्कालीन डीएम आशुतोष निरंजन ने एडीएम व जिला खरीद अधिकारी अभय कुमार मिश्र, जिला विपणन अधिकारी (डिप्टी आरएमओ) गोरखनाथ तिवारी, जिला पीसीएफ प्रबंधक अमित चौधरी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी संजय जायसवाल, धीरेंद्र पांडेय व सुभाष सिंह समेत अन्य अधिकारियों की टीम को पूरी जिम्मेदारी सौंप कर पारदर्शिता के साथ धान खरीद करने के लिए अलर्ट कर दिया
नतीजा यह हुआ कि इसके पूर्व जहां जिले के सिर्फ 16 हजार 282 किसानों ने धान बेच कर अपनी आमदनी बढ़ाई थी, वहीं इस बार कुल 28 हजार 620 किसानों ने अपनी उपज क्रय केंद्रों पर लाकर समर्थन मूल्य का लाभ उठा लिया। यही नहीं इस बार 95 हजार एमटी लक्ष्य के सापेक्ष 1 लाख 45 हजार 86 एमटी धान भी खरीदा गया जो लक्ष्य का 152.72 प्रतिशत माना जा रहा है। प्रदेश स्तरीय समीक्षा के बाद इस उपलब्धि का पूरा श्रेय डीएम आशुतोष निरंजन को देती हुई खाद्य एवं रसद विभाग की प्रमुख सचिव वीना कुमारी और आयुक्त मनीष चौहान ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ तिवारी ने बताया कि इस उपलब्धि में जिले के समस्त किसान भाइयों का योगदान
Post a Comment
0 Comments