मिशन रोजगार के तहत 26 व्यायाम प्रशिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रांतीय रक्षक दल के अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इनके माध्यम से पीआरडी जवानों, युवक एवं महिला मंगल दल एवं ग्रामीण युवाओं को खेलकूद के क्षेत्र में विशेष प्रोत्साहन मिलेगा। उक्त विचार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त किए। वे मिशन रोजगार के तहत 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों तथा 26 व्यायाम प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्रदेश में 425000 युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। इसके अलावा स्वरोजगार के तहत 60 लाख युवाओं को रोजगार दिलाया गया है। लगभग एक करोड़ 61 लाख युवाओं को राज्य में आए विभिन्न निवेश में उनकी योग्यता एवं क्षमता के अनुसार प्लेसमेंट दिलाया गया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी तथा सभी व्यायाम प्रशिक्षक अपने प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद की प्रतिभाओं को निकालेंगे तथा उन्हें आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

उन्होंने कहा कि पीआरडी जवानों का सामान्य दिनों में शांति व्यवस्था बनाए रखने में भी योगदान रहता है। उनकी कठिन सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उनका मानदेय बढ़ाया गया है। पिछले 4 वर्षों में युवा कल्याण एवं खेल के क्षेत्र में काफी सुधार का प्रयास किया गया है। मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया खेलो अभियान के तहत 55000 मंगल दल को खेल सामग्री प्रदान की गई है। एक लाख से अधिक राजस्व गांव में खेल के मैदान, मिनी स्टेडियम तथा ओपन जिम की स्थापना का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आह्वान किया है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद से जोड़कर उन्हें प्रशिक्षित करके इस योग्य बनाया जाए ताकि वे प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि 58000 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों, 885 ब्लॉक प्रमुखों तथा 75 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। युवा कल्याण एवं खेल क्षेत्र में इन्हें अपनी प्राथमिकता तय करनी होगी तथा प्रतिभाओं के विकास के लिए मिनी स्टेडियम, ओपन जिम और खेल के मैदान बनाने होंगे ताकि युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल सके।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लखनऊ में 05 युवा कल्याण अधिकारियों एवं व्यायाम प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। प्रदेश के युवा कल्याण एवं खेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने सभी का स्वागत किया तथा विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दिए। इस अवसर पर विभ्राट चंद्र कौशिक, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे

बस्ती जनपद में एनआईसी में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने 08 चयनित युवा कल्याण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी इन्द्रजीत मौर्य तथा बीओ बनकटी अरूण कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों में कुलदीप यादव पुत्र संतराम यादव छावनी, देवानंद पुत्र कैलाश नाथ रुधौली, लक्ष्मी वर्मा पुत्री रामतौल वर्मा कप्तानगंज, राघवेंद्र बहादुर पाल पुत्र राधेश्याम पाल मुंडेरवा, आराधना द्विवेदी पुत्री अजय कुमार द्विवेदी पुरानी बस्ती, प्रदीप चैधरी पुत्र हीरालाल महसो, प्रियंका चैधरी पुत्री त्रिलोकी प्रसाद चैधरी गांधीनगर तथा चांदनी सोनी पुत्री मनीराम सोनी नगर बाजार को नियुक्ति पत्र दिया गया

Post a Comment

0 Comments