बस्ती में महज 5800 डोज वैक्सीन से चला कोविड टीकाकरण अभियान
बस्ती
पूरे जिले के लिए महज 5800 डोज कोविशील्ड वैक्सीन मिली है। शनिवार को इसी से टीकाकरण अभियान किसी तरह संचालित किया गया। टीके की कमी जिले में लगातार बनी हुई है। पहली जुलाई से गांव-गांव में कलस्टर बनाकर व्यापक पैमाने पर टीकाकरण कराया जाना था। टीका पर्याप्त मात्रा में न मिलने से योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है।
जिला अस्पताल में संचालित टीकाकरण बूथ के लिए 25 वॉयल कोविशील्ड मिला था। यहां पर कोवैक्सीन का भी बूथ चलाया जा रहा था। टीकाकरण स्टॉफ नीरज चौधरी व नीलम ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे तक 106 कोविशील्ड व 126 कोवैक्सीन का टीका लगाया गया था। जिला महिला अस्पताल के टीकाकरण बूथ के लिए भी 25 वॉयल कोविशील्ड मिला था। यहां पर केवल एक बूथ चलाया जा रहा था। दोपहर एक बजे तक 84 लोगों को टीका लगाया गया था।
Post a Comment
0 Comments