बस्ती,पचास प्रतिशत ग्राम पंचायतों में की जाएगी कोविड की फोकस सैम्पलिंग


पचास प्रतिशत ग्राम पंचायतों में की जाएगी कोविड की फोकस सैम्पलिंग

बस्ती

कोविड की तीसरी लहर के प्रति स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। कोविड फोकस सैम्पलिंग के दौरान जिले की 50 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करेगी। कोविड के मरीजों की पहचान कर उनका इलाज कराया जाएगा। उनके संपर्क में आए लोगों की जांच कराकर रोग के प्रसार को रोका जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी फोकस सैम्पलिंग के कैलेंडर के अनुसार शुक्रवार से जांच अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 25 जुलाई तक चलेगा। कैलेंडर के अनुसार एक दिन में 10 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में पहुंचकर वहां सैम्पलिंग करनी है। इसी तरह अलग-अलग पांच दिनों का अभियान चलाकर जिले की 50 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच करेगी।

Post a Comment

0 Comments