हर्रैया पुलिस ने गाजा तस्कर को किया गिरफ्तार और भेजा जेल

हर्रैया - हर्रैया पुलिस पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी के निर्देश व CO हर्रैया शेषमणि उपाध्याय के पर्वेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक विकाश यादव की देख रेख मे उप निरीक्षक कन्हैया पाण्डे मय पुलिस टीम के द्वारा दौरान चेकिंग व भ्रमण NH-28 पर बड़हर कला मोड़ के पास से एक व्यक्ति को एक किलों तीन सौ ग्राम गाजा के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके संबंध में मु. अ. सं. - 187/2021 धारा 8/20 NDPS एक्ट का मुकदमा दर्ज करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है |
रिपोर्टर- प्रदीप कुमार वर्मा
            हर्रैया से
Mo. -9838003741

Post a Comment

0 Comments