साँड़ को बचाने के चक्कर में हुआ दुर्घटना उसमे सवार गंभीर रूप से हुए घायल
हर्रैया - हर्रैया थाना क्षेत्र के हर्रैया- टूटीभीटी मार्ग पर तेज रफ्तार दो वाहन साँड़ को बचाने के चक्कर में आपस में एक दूसरे से आमने सामने टकरा गयी और कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं | सूचना पर पहुँची हर्रैया पुलिस ने अस्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया में भिजवाया जहाँ पर सभी का इलाज चल रहा है | वही पर साथ ही दोनों गाड़ियां बुरी तरह से छति ग्रस्त हो गई है | स्कार्पियो परसा गाव से गोरखपुर के लिए जा रहे थे स्कार्पियो सवार सभी लोग | जान को जोखिम में डाल कर सांड को बचाने के चक्कर में हुआ है ये हादसा | तेज रफ्तार के कारण ही दोनों गाड़ियां आपस में टकराई है |
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. - 9838003741
Post a Comment
0 Comments