रामजानकी तिराहे पर अनियंत्रित स्कार्पियो की ठोकर से तीन मासूम सहित चार घायल

हर्रैया - छावनी थाना क्षेत्र के रामजानकी तिराहे पर तेज रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर से टकरा कर हुई अनियंत्रित और फिर दो बाइक व पैदल जा रहे तीन मासूमों सहित एक महिला को मारा जोरदार ठोकर और ठोकर लगने से तीन मासूम सहित आधा दर्जन लोग हुए गंभीर रूप से घायल हुए हैं| सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया भिजवाया है | जहाँ सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने जिला चिकित्सालय बस्ती के लिए रेफर कर दिया है
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
              हर्रैया से
Mo. - 9838003741

Post a Comment

0 Comments