बस्ती,ट्रेन में छूटा छात्रा का लैपटॉप और नकदी सौंपा
बस्ती
सत्याग्रह एक्सप्रेस से मंगलवार को बस्ती पहुंची एक छात्रा का लैपटॉप व नकदी समेत अन्य प्रमाणपत्रों वाला बैग ट्रेन में ही छूट गया। इसकी सूचना उसने बस्ती स्टेशन पर जीआरपी इंस्पेक्टर एसके चौहान को दिया तो उन्होंने खलीलाबाद पहुंची ट्रेन से बैग निकलवाकर उसे सौंप दिया। छात्रा व उसके परिजनों ने जीआरपी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
सिद्धार्थनगर के महुआ पाठक की रहने वाली छात्रा रश्मि पाठक दिल्ली में सिविल परीक्षा की तैयारी करती हैं। वह ट्रेन संख्या 05274 से बस्ती पहुंचीं तो उनका कैरी बैग ट्रेन में ही छूट गया। उन्होंने इसकी सूचना जीआरपी थानाध्यक्ष को दिया तो खलीलाबाद चौकी प्रभारी राशिद खान के जरिए उनका बैग ट्रेन से निकालकर छात्रा को सौंपा गया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चौहान ने बताया कि बैग में लैपटॉप व दो हजार नकद के अलावा अन्य जरूरी कागजात थे।
Post a Comment
0 Comments