तीन चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
हर्रैया - परसरामपुर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार करके सलेमपुर गांव के पास स्थित मेडिकल स्टोर व पतंजली स्वदेशी केंद्र में 22 मार्च की रात हुई चोरी के मामले का पर्दाफाश किया है। चोरों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। इस संबंध में दुकानदार विजय कुमार वर्मा निवासी नगर बहेरा और रवि कुमार वर्मा निवासी मिश्रौली ने चार अप्रैल को थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पकड़े गए आरोपितों में दिनेश पथरकट निवासी, रामघाट थाना हरैया के अलावा परशुरामपुर थाने के मिश्रौलियाधीश निवासी कालू राजभर और श्रंगीनारी निवासी देवशरण उर्फ अमन यादव शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वे रात्रि में दुकानों के शटर के तालों को तोड़कर सामान को चुराते हैं।चोरी के सामान को बेचने के लिए बाजार में जाते थे और जो रकम मिलती थी, उसे आपस में बांटकर खर्च करते थे। इनके बेचे गए कुछ सामान भी बरामद किए गए। प्रभारी निरीक्षक परशुरामपुर राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि तीनों को मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को सुबह श्रृंगीनारी मंदिर के मोड़ से गिरफ्तार किया गया।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. - 9838003741
Post a Comment
0 Comments