गनर को पता नहीं कहां हैं सपा प्रत्याशी व दो जिला पंचायत सदस्य, एसपी ने किया निलंबित


गनर को पता नहीं कहां हैं सपा प्रत्याशी व दो जिला पंचायत सदस्य, एसपी ने किया निलंबित

      बस्ती

जिला पंचायत सदस्यों की सुरक्षा में गनर के तौर लगाए गए तीन आरक्षियों को एसपी आशीष श्रीवास्तव ने रविवार की रात निलंबित कर दिया। इनमें सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की सुरक्षा तैनात गनर भी शामिल है। सुरक्षा के दृष्टिगत गनर के रूप में लगाए गए इन आरक्षियों को यह पता ही नहीं कि उनकी ड्यूटी से संबंधित जिला पंचायत सदस्य कहां है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इसे घोर लापरवाही मानते हुए तीनों आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी का फैसला तीन जुलाई को होना है। 26 जून को हाईटेक ड्रामा के बीच भाजपा व सपा प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही प्रशासन स्तर से सभी जिला पंचायत सदस्यों को सुरक्षा के लिए गनर उपलब्ध कराया गया था। पुलिस लाइन से आरक्षी राजेश कुमार, गोपाल मिश्रा और अमित कुमार यादव को जिला पंचायत सदस्य व सपा प्रत्याशी वीरेन्द्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत सदस्य राजबहादुर और जिला पंचायत सदस्य शंकर यादव की सुरक्षा में तैनात किया गया था।

Post a Comment

0 Comments