बस्ती,केक और मैदे में मिलावट की पुष्टि, कंपनी पर दर्ज होगा मुकदमा


ब्रांडेड केक और मैदे में मिलावट की पुष्टि, कंपनी पर दर्ज होगा मुकदमा

    बस्ती

एफडीए की लैब की जांच में ब्रांडेड कंपनी की केक व मैदा फेल हो गया है। केक में जो कलर मिलाया गया था, उसका प्रदर्शन रैपर पर नदारद था। मैदा में अल्कोहलिक की वैल्यू ज्यादा पाई गई है। दोनों कंपनियों के खिलाफ एफडीए द्वारा एडीएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

एफडीए के अभिहित अधिकारी अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि परशुरामपुर कस्बे से 23 दिसम्बर 2020 को बिन्नू की दुकान से खाद्य सुरक्षा अधिकारी गीता त्रिपाठी ने ब्रिटानिया कंपनी के केक का नमूना लिया था। लैब से जो जांच रिपोर्ट मिली है, उसमें बताया गया है कि केक में जो कलर मिलाया गया है, वह डिस्क्लोज नहीं किया गया है। नियमत: जो भी पदार्थ मिलाए जाते हैं, उसका विवरण रैपर पर होना अनिवार्य है।

Post a Comment

0 Comments