बस्ती,शहर से लेकर देहात तक सरकारी अस्पतालों में ओपीडी शुरू होने से मिली राहत
जिले से लेकर ग्रामीण अस्पतालों में ओपीडी चलने से आम लोगों को राहत मिली। जिला स्तरीय अस्पतालों में सर्जिकल ओपीडी का संचालन किया गया। इसके अलावा इमरजेंसी में आने वाले सभी तरह के मरीज देखे जा रहे थे। सीएचसी/ पीएचसी में ओपीडी के साथ ही सभी स्वास्थ्य सेवाएं पूर्व की तरह बहाल कर दी गई हैं। ओपीडी संचालन के दूसरे मरीजों की संख्या ज्यादा नजर आई। शुक्रवार से ओपीडी सेवाएं बहाल की गई हैं।
जिला अस्पताल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए सर्जिकल ओपीडी चलाई जा रही है। नाक, कान गला के विशेषज्ञ डॉ. एसआर कन्नौजिया अपने चैम्बर में मरीजों को देख रहे थे। नेत्र व दंत रोग विभाग खुला रहा। यहां पर जो मरीज आते उनका इलाज किया जा रहा था। सर्जिकल ओपीडी में डॉ. विजय तिवारी सहित अन्य डॉक्टर मरीजों को परामर्श दे रहे थे।
जिला महिला अस्पताल में भी जनरल ओपीडी नहीं चली। गर्भवती महिलाओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए डॉ. शगुफ्ता और डॉ. अनीता वर्मा इमरजेंसी में गर्भवती को देख रही थीं। महिला अस्पताल में इमजजेंसी में आने वाली सभी गर्भवती महिलाओं का उपचार व पैथॉलोजी जांच किया गया। दोपहर 12 बजे तक यहां पर 60 पर्चे कट चुके थे।
Post a Comment
0 Comments