जाम की सूचना पर चेयरमैन ने किया गन्ना क्रय केंद्रों का निरीक्षण

विक्रमजोत  - बस्ती: सहकारी गन्ना विकास समिति विक्रमजोत क्षेत्र में कई गन्ना क्रय केंद्रों पर सप्ताह भर से जाम लगा हुआ है। चीनी मिलों द्वारा गन्ना पर्ची फ्री किए जाने के बाद किसानों का भारी मात्रा में गन्ना क्रय केंद्रों पर जमा हो गया है। किसान को गन्ना तौलने में कई दिन लग रहें हैं। इसके चलते गुरुवार को सहकारी गन्ना समिति विक्रमजोत की चेयरमैन मंजू सिंह ने गन्ना क्रय केंद्रों का भ्रमण कर किसानों का हाल जाना और गन्ना तौल में हो रही देरी व अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया। चेयरमैन ने समिति के अंतर्गत नंदनगर चौरी, रायपुर, रायपुर, कोहराएं, बस्थनवां, देवकली रानी, शंकरपुर, मलौली गोसाईं, केशवपुर सहित अन्य क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। केंद्रों पर ट्रालियों की भारी भीड़ व जाम को देख रौजा गांव चीनी मिल के महाप्रबंधक और जिला गन्ना अधिकारी से बात कर समस्या के समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की। इसके बाद चेयरमैन ने बभनान चीनी मिल के अंतर्गत अमारी बाजार, बबुरी बाबू, बसडीला, गुंडा कुंवर , खम्हरिया सुजात क्रय केंद्रों पर भ्रमण किया। किसानों ने बताया कि चीनी मिलों द्वारा अचानक आवश्यकता से अधिक इंडेंट जारी कर दिए गए जिसके चलते क्रय केंद्रों पर गन्ना किसानों की गन्ना लदी ट्रालियों का तांता लग गया। बताया कि क्रय केंद्रों पर गन्ना लदी ट्रालियां तीसरे दिन खाली हो रही हैं। चेयरमैन मंजू सिंह ने बताया कि दोनों ही मिल प्रबंधकों व जिला गन्ना अधिकारी को सूचित कर समस्या के निराकरण के लिए निर्देशित किया। कहा कि किसानों की समस्याएं अधिक हैं जिसे शीघ्र निपटाने की जरूरत है।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
             हर्रैया से
Mo. -9838003741

Post a Comment

0 Comments