बस्ती,चोरी का ट्रक व टायर बरामद, चार गिरफ्तार


चोरी का ट्रक व टायर बरामद, चार गिरफ्तार

पुरानी बस्ती पुलिस ने वाल्टरगंज से चोरी ट्रक को बरामद करने के साथ ही चार आरोपितों को भी दबोच लिया है। उनके कब्जे से एक ट्रक, चोरी का 4 ट्रक का टायर, असलहा-कारतूस, चाकू व 11 हजार नगदी बरामद किया है। थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चेनपुरवा ओवरब्रिज के पास से घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर सामान चोरी का सामान बरामद किया गया।

वाल्टरगंज थाने में दर्ज चोरी के मुकदमे में चारों आरोपितों का चालान करने के साथ ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपितों में किस्मत अली निवासी सुभई थाना वाल्टरगंज, संजय यादव, शिवचंद निवासी बड़ारामपुर थाना सोनहा और इस्तियाक निवासी पठान टोला थाना पुरानी बस्ती शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस में प्रभारी निरीक्षक ब्रजेन्द्र पटेल, एसआई ऋषिदेव प्रसाद, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार सिंह, अनन्त यादव, कांस्टेबल करमचन्द्र, राहुल शुक्ला शामिल

Post a Comment

0 Comments