बस्ती,दो बाइकों की भिड़त में एक युवक की मौत, दूसरा घायल


दो बाइकों की भिड़त में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

वाल्टरगंज,बस्ती

बस्ती-बांसी मार्ग पर बसडीला पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष वाल्टरगंज दुर्विजय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के महादेव निवासी रामबचन (35) पुत्र रामभरत दैनिक मजदूरी करता था। परिवार में पत्नी रामपति व दो बेटियां निशा व ऊषा हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को रामबचन इसी थाने के कड़ही निवासी अपनी बुआ के घर बाइक से गया था। देर रात यहां से लौटते वक्त बस्ती-बांसी मार्ग पर बसडीला पेट्रोल पंप के पास दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई।

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल रामबचन व दूसरे बाइक सवार इसी थाने के पुरैना निवासी सुनील कुमार को जिला अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान रामबचन ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 

Post a Comment

0 Comments