बस्ती,खेल-खेल में कुदाल से किया वार, बच्चे की मौत



खेल-खेल में कुदाल से किया वार, बच्चे की मौत

घघौवा,बस्ती

छावनी थाना क्षेत्र के बछईपुर गांव के करीब स्थित एक ईंट-भट्ठे पर ईंट पथाई का काम करने वाले परिजनों के दो बच्चों ने सोमवार की देर शाम खेल-खेल में जानलेवा हरकत कर दी। हादसे में एक मासूम की मौत ह

छह वर्षीय संतोष पुत्र मैकू निवासी कोमथ थाना झींगा टड़वा जिला चतरा झारखण्ड गीली मिट्टी से खिलौने बना रहा था। इसी दौरान उसके साथ खेल रहे छह वर्षीय राजा पुत्र हनुमान निवासी रसूलपुर डगरा थाना रौनाही अयोध्या ने कुदाल चला दिया जो कि संतोष के गर्दन पर पड़ी।

मौके पर ही मासूम संतोष की मौत हो गई। हादसा देख परिजन बेसुध हो गए। शोर सुनकर पहुंचे विक्रमजोत निवासी भट्ठा मालिक इसरार अहमद ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव व चौकी प्रभारी विक्रमजोत मनीष जयसवाल ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ की जिसमे बच्चों के खेल-खेल में जानलेवा हरकत की बात सामने आई।

संतोष के माता-पिता भट्ठे पर दस साल से व राजा के माता-पिता पांच साल से ईंट पथाई का काम कर रहे हैं। थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों ने खेल-खेल में ऐसी जानलेवा हरकत कर दी जिसमें एक की जान चली गई। मामले में दोनों के परिजनों की सहमति से शव का पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है

Post a Comment

0 Comments