फंदे से लटकती मिली विवाहिता, अस्पताल ले जाते मौत
हर्रैया - पैकोलिया थानाक्षेत्र के औरातोंदा गांव के चौहान पुरवा में 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर ससुरालवालों से पूछताछ कर रही है।परिवार के लोगों ने बताया कि पूजा पत्नी हरिकांत चौहान गुरुवार को दिन में लगभग 11 बजे बेडरूम में आराम करने गई। उसका पति खेत की तरफ चला गया। जब वह वापस लौटा तो पता चला कि पत्नी छत की कुंडी से लटक रही है। परिवारवाले उसे नीचे उतारकर जिला अस्पताल की तरफ भागे, मगर रास्ते में ही पूजा की मौत हो गई। घटना की सूचना दोपहर बाद पति ने थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई। दिवंगत की शादी लगभग चार वर्ष पूर्व हुई थी। उसका मायका छावनी थाना क्षेत्र के वीरपुर खरहरा गांव में है। वह अपने पीछे दो पुत्रों एक वर्षीय ईशवर्धन और चार वर्षीय हर्षवर्धन को छोड़ गई हैं। घटना की सूचना दिवंगत के पति ने अपने ससुराल थाना क्षेत्र छावनी वीरपुर खरहरा दे दी है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने बताया शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. - 9838003741
Post a Comment
0 Comments