टीके की किल्लत से थम गई कोविड टीकाकरण की रफ्तार
बस्ती
टीका की कमी अब कोविड टीकाकरण अभियान में बड़ी रुकावट बन रही है। जिले को हर दिन 13 हजार टीकाकरण का लक्ष्य शासन ने दिया है। मांग के अनुरूप अब टीका का आवंटन नहीं हो पा रहा है। सोमवार को चलने वाला अभियान टीका के अभाव में प्रभावित रहेगा।
पहली जुलाई से जिले के सभी ब्लॉकों में राजस्व गांव का कलस्टर बनाकर व्यापक पैमाने पर टीकाकरण कार्यक्रम चलाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत बनकटी, हर्रैया, कप्तानगंज, गौर व बहादुरपुर ब्लॉक में 21 जून से कार्यक्रम की शुरुआत भी करा दी गई है। पॉयलट प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद शासन ने जिले का प्रतिदिन का टीकाकरण का लक्ष्य बढ़ाकर 13 हजार कर दिया है।
अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को मात्र पांच हजार डोज कोविशील्ड वैक्सीन मिली थी। रविवार को 6500 डोज मिली। जिले के स्टोर में केवल 500 कोविशील्ड बची थी। 1600 डोज कोवैक्सीन दूसरी डोज के लिए आरक्षित रखा गया है। इतने कम आवंटन के कारण टीकाकरण का कार्य सुस्त पड़ गया है। आवंटन के अनुसार सोमवार को टीकाकरण कार्यक्रम सीमित तरीके से संचालित किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि इधर टीका का आवंटन कम हुआ है। पहली जुलाई से पहले प्रचुर मात्रा में टीका मिलना शुरू हो जाएगा।
Post a Comment
0 Comments