बस्ती,जेवर लेकर पत्नी के फरार होने का आरोप


कुदरहा। सहेली के घर जाने से मना करने पर नाराज पत्नी के अपने घर से लाखों के जेवर व नकदी लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित पति ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी पत्नी तीन जून को दक्षिण दरवाजा निवासी अपनी सहेली राजकुमारी के यहां जाने की जिद कर रही थी। लेकिन बारिश होने के चलते मैंने उसे मना करते हुए बारिश बंद होने पर उसे पहुंचाने को कहा। इसके बाद अपने ठेले की दुकान पर चला गया। शाम को वापस घर पहुंचने पर घर पर ताला मिला। दूसरी चाभी से दरवाजा खोलने पर पता चला कि अंदर रखे सारे कपड़े व नकदी, जेवर गायब हैं। आस-पड़ोस व रिश्तेदारी में खोजने पर भी कुछ पता न चलने पर कोतवाली में तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments