बस्ती,बालिका से दुष्कर्म व पॉक्सो का आरोपी गिरफ्तार
बस्ती। लालगंज पुलिस ने बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना के मुख्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष लालगंज मुकुन्द त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को पिपरपाती चौराहे के पास से पॉक्सो एक्ट में नामजद आरोपी प्रवीन पाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
पीड़िता के पिता ने तहरीर दिया है कि सात जून सोमवार की रात पड़ोसी गांव के प्रवीन पाल व अन्य एक युवक उनके घर आए। छप्पर में सो रही तेरह वर्षीय बेटी को जबरन थोड़ी दूर पर स्थित पोल्ट्री फार्म पर उठा ले गए थे। मुंह में कपड़ा ठूसकर प्रवीन ने उसके साथ दुष्कर्म किया। दूसरे युवक ने भी जबरदस्ती का प्रयास किया और किसी तरह वह भाग कर अपने घर पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी प्रवीन पाल को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष के साथ चौकी प्रभारी कुदरहा योगेश कुमार सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार, जयहिन्द यादव, अजय कुमार यादव व अमित शर्मा शामिल रहे।
Post a Comment
0 Comments