बस्ती,16 को पारिवारिक पेंशन और नौ को मिली अनुकम्पा नियुक्ति



बस्ती

बस्ती मंडल के माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी व उप शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र से मंगलवार को मिला।

प्रांतीय उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह व मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कोरोना से मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति व उनके परिवार के पेंशन, जीपीएफ की पत्रावली का अविलंब निस्तारण के संबंध में वार्ता की।

संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बताया कि बस्ती मंडल में कोरोना व अन्य कारणों से असमय मृत 31 शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सापेक्ष 16 के पारिवारिक पेंशन व जीपीएफ भुगतान के आदेश कर दिए गए हैं। नौ आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर दी गई है। शेष आश्रित या तो अल्पायु हैं, या वह पद के सापेक्ष निर्धारित अहर्ता पूरी नहीं करते हैं। परिजनों ने अहर्ता पूरी करने के लिए समय की मांग कर

बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर से कई मृतक कर्मचारियों के पारिवारिक पेंशन, जीपीएफ की पत्रावली कार्यालय नहीं आई है। मंडल अध्यक्ष राम पूजन सिंह, जिलाध्यक्ष बस्ती अजय प्रताप सिंह, जिला मंत्री बस्ती अरुण कुमार मिश्रा, अरुण त्रिपाठी, गिरजानंद यादव, गुलाब चन्द्र मौर्या, मोहिबुल्लाह खान, अरुण त्रिपाठी, महेश राम, गोपालजी सिंह, राम मनोहर लाल, अजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments