बस्ती में मुठभेड़ में शातिर लुटेरा घायल, सिपाही भी जख्मी


बस्ती में मुठभेड़ में शातिर लुटेरा घायल, सिपाही भी जख्मी

घघौवा/ परसरामपुर ,बस्ती

बस्ती जिले के परसरामपुर थाने में 3 जून को सेवानिवृत्त शिक्षक को लूटने वाले दो बदमाशों पुलिस ने रविवार की रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश और सिपाही 

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार की रात मुखबिर की सूचना पर परसरामपुर पुलिस ने लूट में वांछित बदमाशों के पठकापुर मार्ग पर कोहराएं के पास से बाइक से गुजरने की सूचना पर परसरामपुर थाना पुलिस, एसओजी व स्वॉट टीम ने घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। हमले में थाने के सिपाही मनोज कुमार घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो भाग रहे बदमाश श्याम बाबू के पैर में गोली लगी है।

बदमाश श्याम बाबू निवासी ग्राम रमगढ़वा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा और लल्लन उर्फ भुल्लन बरुआर निवासी बलदूपुरवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया है। घायल पुलिसकर्मी व बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके कब्जे से लूट गई रकम में से 16 हजार पांच सौ रुपये, 315 बोर का तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार बदमाश श्याम बाबू पर विभिन्न जिलों में 24 से अधिक चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं।

रिटायर्ड शिक्षक से सरेराह लूटे थे 33 हजार

परसरामपुर थानांतर्गत इटवा के पास से बाइक सवार बदमाशों ने तीन जून को बैंक से पैसा निकालकर लौट रहे सेवानिवृत्त शिक्षक से 37 हजार रुपये लूट लिए थे। इसी थाने के इटवा निवासी सहदेव तिवारी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। लूट में बदमाश श्याम बाबू का नाम सामने आने के बाद से पुलिस उसके पीछे पड़ गई थी

Post a Comment

0 Comments