बाहर से डॉक्टर बुलाने के लिए वसूल लिए दो हजार रुपए

    बस्ती

जिला अस्पताल में तैनात एक मेल स्टॉफ नर्स पर बाहर से डॉक्टर बुलाने के नाम पर दो हजार रुपए वसूलने का गंभीर आरोप परिजनों ने लगाया है। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई। एसआईसी डॉ. आलोक वर्मा का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है। जांच कराई जाएगी।

लालगंज थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव निवासी घायल विनोद कुमार को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां तैनात मेल स्टॉफ नर्स ने बाहर से डॉक्टर बुलाने के नाम पर परिजनों से दो हजार रूपए ले लिए, लेकिन चिकित्सक को नहीं बुलाया। हालत बिगड़ने पर युवक को बीआरडी गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। इस बात को लेकर परिजनों में काफी नाराजगी है। उन्होंने एसआईसी को शिकायती पत्र देकर आरोपी स्टॉफ नर्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।


Post a Comment

0 Comments