बस्ती,सड़क पर फर्राटे भर रहा था चोर पुलिस ने चालान काटा और छोड़ दिया



सड़क पर फर्राटे भर रहा था चोर, पुलिस ने चालान काटा और छोड़ दिया

बस्ती,सल्टौआ

चोरी हुई बाइक का मुकदमा दर्ज कर पुलिस भूल गई। करीब महीने भर बाद वही बाइक सड़क पर फर्राटा भर रही थी। पुलिस ने बाइक सवार को रोका। उसकी फोटो खींची। नंबर प्लेट मानक के अनुरूप न होने व बिना हेलमेट में चालान काटा और छोड़ दिया। इस तरह बाइक के साथ हाथ आया चोर भी निकल गया। बाइक मालिक के घर चालान का नोटिस पहुंचा तो माजरा सामने आया। अब एसपी ने एसओजी को जांच

बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के हसनापुर बरगदवा निवासी फूल कुमार पिछले 18 मार्च को किसी रिश्तेदार को लेने शहर कोतवाली स्थित एसबीआई की कोर्ट एरिया ब्रांच पर गए थे। सफेद रंग की अपाची बाइक बैंक परिसर में खड़ा कर अंदर गए। थोड़ी देर बाद लौटे तो बाइक गायब थी। कोतवाली पुलिस ने 25 मार्च को चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर की।

दो दिन पहले पीड़ित फूल कुमार के घर एक चालान का नोटिस पहुंची, जिसे पढ़कर वह दंग रह गया। नोटिस में उसकी ही बाइक का नंबर दर्ज है। बाइक को बस्ती-फैजाबाद रोड पर कप्तानगंज में 9 अप्रैल को वाहन चेकिंग के दौरान रोका गया। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। साथ ही नंबर प्लेट मानक के अनुरूप नहीं थी। दोनों ही मामलों में कुल छह हजार रुपये का शमन शुल्क लगाया गया है। नोटिस में चेतावनी भी है कि तीन दिन के अंदर शमन प्रक्रिया का पालन न करने पर प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया जाएगा। हकबकाए फूल कुमार ने चालान की सूचना कोतवाली के साथ कप्तानगंज पुलिस को जिसने चालान काटा था। चालान में दर्ज फोटो की मदद से इसकी छानबीन शुरू कर दी गई है।

चोरी हुई बाइक पर शमन शुल्क का प्रकरण संज्ञान में है। इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच में एसओजी टीम को भी लगा दिया गया है। चालान के साथ दर्ज फोटो की मदद से तहकीकात कर जल्द से जल्द चोरों को ट्रेस कर बाइक बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments