घटते कोविड केस के साथ बढ़ती जा रही लापरवाही


घटते कोविड केस के साथ बढ़ती जा रही लापरवाही

   बस्ती

कोविड के घटते केस के साथ-साथ शहर से लेकर गांव तक लापरवाही बढ़ती जा रही है। कुछ जगहों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न तो सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं। शहर में कुछ संस्थागत जगहों पर मास्कधारक दिख रहे हैं तो ग्रामीण क्षेत्र में इनकी संख्या इक्का-दुक्का तक सिमट गई है। सड़क हो या दुकान या फिर सार्वजनिक स्थान, हर ओर लापरवाही का आलम दिखाई पड़ रहा है।

अनलॉक होते ही बाजार पूरी तरह से खुल चुका है। मुख्य बाजारों में खरीदारों की अच्छी संख्या भी जुट रही है। सुबह से लेकर रात नौ बजे तक मुख्य बाजारें गुलजार हैं, लेकिन लोगों की लापरवाही भी कम नहीं है। बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों में ज्यादातर महिलाएं छोटे-छोटे बच्चों के साथ बिना मास्क और कोविड जैसे महामारी से बेखौफ होकर घर से निकल रही

शहर में कटरा से लेकर कंपनीबाग और गांधीनगर तक बुधवार को बाजार में निकलने वाले लोग अधिकतर बिना मास्क के ही निकले। जितना लोग सड़कों पर लापरवाही कर रहे हैं, उतनी ही लापरवाही दुकानदार भी करते दिखे। कपड़ा, खाद्य पदार्थ, कास्मेटिक से लेकर अन्य दुकानों पर न ही किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई दी और न कोविड प्रोटोकॉल का पालन होता दिखाई दिया। कहने को दुकानदार बिना मास्क के दुकान में प्रवेश न करने की नोटिस चस्पा किए हुए हैं लेकिन उनके प्रवेश पर कोई रोक नहीं है।

गांधीनगर बाजार में बुधवार की शाम को ऐसा ही नजारा दिखाई दिया। गांधीनगर चौकी के सामने एक इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान पर काफी भीड़ देखने को मिली। यहां हर कोई बेखौफ होकर खरीदारी करते दिखा। सड़कों पर महिलाएं खरीदारी के लिए अपने-अपने परिवार व बच्चों के साथ बिना मास्क के इस दुकान से उस दुकान तक घूमते हुए दिखाई दिए। ग्रामीण क्षेत्र में हर्रैया बाजार का हाल बेहाल रहा। यहां पर हर दौर में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन होता दिखाई दिया। विक्रमजोत, छावनी, अमोढ़ा, परसुरामपुर, नगर पंचायत बभनान से लेकर रुधौली तक लोग बिना मास्क के घूमते दिखाई दिए

Post a Comment

0 Comments