मुठभेड़ के बाद गांजा तस्कर गिरफ्तार, 22 किलोग्राम गांजा बरामद
हर्रैया - कप्तानगंज पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद दो अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजा तस्करों में रवि चौहान उर्फ सुड्डू निवासी मुरादीपुर थाना हर्रैया व पालजी गौतम निवासी शेखपुरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती शामिल हैं। उनके पास से 22 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत 4,40,000 रुपये बताई गई है। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज बृजेश सिंह व स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव शुक्रवार को हाईवे पर स्थित गड़हा गौतम ओवरब्रिज के अंडरपास के निकट गड़हागौतम में हुई चोरी को लेकर संभावित अपराधियों के संबंध में आपस में बात चीत कर रहे थे। इसी बीच अचानक बस्ती की तरफ से एक मोटर साइकिल आती दिखाई दी। जिस पर दो युवक एक बोरी लेकर बैठे दिखे। पास आते ही बाइक चालक ने पुलिस टीम देख अचानक ब्रेक ले लिया और पीछे मुड़ने लगा। शक के आधार पर जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो वे भागने की कोशिश में मोटर साइकिल से गिर पड़े। पुन: उठकर भागने लगे। पीछा करने पर बाइक सवार दो युवकों में से एक ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस कर्मियों ने अपने आपको बचाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से बोरी में रखा 22 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके अलावा एक असलहा, एक कारतूस व एक बाइक व दो मोबाइल बरामद हुआ। स्वाट टीम प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि दोनो तस्कर आंबेडकरनगर से गांजा लेकर हर्रैया बस्ती आ रहे थे। रवि चौहान पर हर्रैया थाने में पहले से ही चार मुकदमे दर्ज हैं।
रिपोर्टर - प्रदीप कुमार वर्मा
हर्रैया से
Mo. - 9838003741
Post a Comment
0 Comments